जब दिखे ये लक्षण, तो तुरंत लें 'मेंटल हेल्थ ब्रेक'

sukoonmantra.com

एक अच्छी लाइफ के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का सही रहना भी जरुरी है। क्योकि अगर आप मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देंगे तो आपको कई मानसिक बीमारीयों का सामना करना पड़ सकता है।

sukoonmantra.com

कुछ ऐसे लक्षण ऐसे है जो आपको यह समझने में मदद कर सकते हैं कि आपकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है आप किसी प्रकार के मानसिक विकार से गुजर रहें हैं।

sukoonmantra.com

अत्यधिक थका हुआ महसूस करना

sukoonmantra.com

ज्यादा कार्य किये बिना ही थका हुआ महससू करना इस बात को दर्शाता है कि आपको मेंटल हेल्थ ब्रेक की जरूरत है। थकावट बर्नआउट की वजह बन सकती है।

sukoonmantra.com

चिड़चिड़ापन

sukoonmantra.com

बेवजह मूड खराब रहना, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना भी अस्वस्थ्य मानसिक स्थिति का संकेत है इसीलिए ऐसे लक्षण दिखने पर मेंटल हेल्थ ब्रेक जरुर लें।

sukoonmantra.com

बार-बार गलतियाँ करना

sukoonmantra.com

अगर आपको लगता है कि आप पहले की तुलना में ज्यादा गलतियाँ कर रहे हैं जिसका पता आपको बाद में चलता है तो आपको जरुर मेंटल हेल्थ ब्रेक की आवश्यकता है।

sukoonmantra.com

परेशानिया और एक जैसी दिनचर्या मेंटल हेल्थ को खराब करती हैं जिस कारण आपको कामो से ब्रेक ले कर खुद की मेंटल हेल्थ पर काम करना चाहिए।

sukoonmantra.com

सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी को दर्शाते हैं ये 7 लक्षण

जानने के लिए अभी Swipe Up करें। 

sukoonmantra.com