habits that could destroy your relationship

एक रिश्ता तभी अच्छे से चल सकता है जब दोनों पार्टनर उस रिश्ते से खुश हों और दोनों ही एक-दुसरे के साथ रहना पसंद करते हों, उनके बीच बेहद प्यार और केयर हो। कई बार रिलेशनशिप के शुरूआती दिनों में ऐसा लगने लगता है कि हम ही सबसे अच्छे पार्टनर्स है तथा हमारे बीच झगड़ा होने या रिश्ता टूटने की कोई भी सम्भवना नहीं है। पर समय के साथ जब हम सामने वाले को जानने लगते हैं तो हमें पता लगता है कि यह इतना भी आसान नहीं है। एक अच्छे रिलेशन को बनाए रखने के लिए बहुत सी आदतों को छोड़ना होता है और कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर हम इन बातों का ध्यान नही रखेंगे तो एक अच्छा सा रिश्ता टूट भी सकता है। गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या पति-पत्नी के बीच अनबन होना आम बात है। इसे बातचीत से सुलझाएं और उस बात का ध्यान रखें कि रिश्ते में गलतफहमियां न पनप सकें। आइये जानते हैं उन 6 आदतों के बारें में जो एक अच्छे से रिलेशनशिप को खराब कर सकती हैं या फिर दो लाइफ पार्टनर्स के बीच झगड़े का कारण बनती है।

शक करना

अपने पार्टनर पर शक करने की आदत सबसे ज्यादा बुरी मानी जाती है। शक करने से रिश्तो में दरार आ सकती है। आपके साथी को यह बिलकुल भी पसंद नही आएगा कि आप बात-बात पर उस पर शक करते रहें और आपके रिश्ते में प्यार से ज्यादा सवाल जवाब हो। कोई भी रिलेशन विश्वास पर ही चलता है और अगर आपको अपने साथी पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है तो यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नही टिक सकता! आपकी शक करने की आदत इस रिश्ते के टूटने की सबसे बड़ी वजह बन सकती है।

यहां क्लिक कर सुकूनमंत्रा के WhatsApp Channel से जुड़िये।

प्यार न जताना

अगर आप अपने साथी से प्यार जताने में कमी रखेंगे तो वो आपसे नाखुश हो सकता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि प्यार जताने में कोई कमी ना रहे। यदि आप अपने पार्टनर को समय समय पर प्यार नही जताएंगे तो उसे ऐसा लग सकता है कि आप उसके साथ चीट कर रहे हैं, या फिर मज़बूरी में इस रिलेशन में है या फिर उनका आपकी लाइफ में कोई महत्व नही रह गया है। पर वास्तव में ऐसा कुछ होता नहीं है इसीलिए अपने पार्टनर से प्यार जताते रहना चाहिए। इससे रिलेशन में मिठास भी रहती है और रिश्ते के टूटने की सम्भावना भी काफी कम हो जाती है।

कमियां गिनाना

यदि आप अपने साथी को उसकी कमियां गिनाते हैं, तो यह आपके संबंधों को खराब करता है। ऐसा करना आपके पार्टनर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं है, हर किसी में कुछ न कुछ कमियां जरुर है, अगर जरूरत है तो हमें अपने अपने पार्टनर की कमियों को दूर करने की कोशिश करना चाहिए नाकि उसे उसकी कमियों को लेकर ताना मारना चाहिए। रिलेशनशिप में यह बेहद जरुरी है कि आप अपने रिलेशन को किसी और के साथ कम्पेयर ना करें, ऐसा करना भी आपके रिश्ते पर बुरा असर डालता है। अपनी इच्छाओं को अपने पार्टनर के साथ शेयर करें, यह बेहतर होगा इस तुलना में कि आप केवल रिश्ते में कमियां निकालें।

कम बातचीत

कम्युनिकेशन बेहद जरुरी है, यह रिश्ते को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अपने साथी के साथ समय बिताएं ताकि आपके बीच एक मजबूत रिश्ता बन सके। बातें करने से अंडरस्टैंडिंग बनती है, एक दुसरे को समझने में मदद मिलती है। इसीलिए कम्युनिकेशन को रिश्ते का सबसे जरुरी अंग कहा गया है। बातचीत करने से हर प्रकार की समस्या का समाधान निकल सकता है। साथी की भावनाओं को समझें, उसकी जगह खुद को रख कर देखें और उसकी बातें सुने ऐसा करने से रिश्ता मजबूत होता है। लाइफ पार्टनर्स अगर कम बातचीत करेंगे तो उनके बीच रिश्ता मजबूत कैसे होगा? इसीलिए बातचीत में कमी न होने दें।

Ex की बातें

यदि आपका कोई पास्ट रहा है तो उसे अपने पार्टनर को एक बार जरूर बताइये मगर बार बार अपने एक्स को बिच में लाना, उसकी बातें करना या अपने पार्टनर को उससे कम्पेयर करना आपके रिश्ते को ख़राब कर सकता है। इसके अलावा आप यह भी ध्यान रखें कि आप अपने एक्स के साथ कम्युनिकेशन को बहुत कम कर दें। ताकि आपके पार्टनर को ऐसा न लगे कि आप उनसे ज्यादा अपने पास्ट को महत्व देते हैं।

दूसरों से शेयर करना

आपके रिलेशन में चाहे कुछ भी क्यों न हो रहा हो, इन बातों को अपने दोस्तों या किसी अन्य से शेयर न करें। एक रिलेशनशिप और उसकी बातें प्राइवेट होना चाहिए। अगर आप प्राइवेसी नहीं रखेंगे तो ऐसे में कोई तीसरे व्यक्ति आपके रिलेशन को कंट्रोल करने लग जायेगा, हर चीज़ में अपना एक सुझाव देगा। इससे आपका रिश्ता केवल बिगड़ेगा ही। हाँ अगर बहुत ही जरुरी है, कोई झगड़ा सुलझ ही न रहा हो तो किसी ऐसे म्यूच्यूअल फ्रेंड को ही बिच में लाकर बात करें जिसपर आप भरोसा रखते हैं।

यह भी पढियें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here