Signs of Manipulation

चालबाज लोग खुद के फायदे के और मन की शांति के लिए लोगों को मैनिपुलेट करते हैं। पहले तो उनसे दोस्ती करते हैं, उनसे मीठी-मीठी बातें करते हैं जिसके बाद आगे चलकर उस व्यक्ति को जब साथ रहने की आदत लग जाती है, तो यह चालाक लोग उन्हें मैनिपुलेट करने लग जाते हैं और अपना काम निकलवाते हैं तथा उनकी मज़बूरी का फायदा उठाने लग जाते हैं। ऐसे चालाक लोग सामने वाले की योग्यता और अयोग्यता का पहले ही आकलन कर लेते हैं तथा समय आने पर इसका उपयोग करते हैं। किसी भी व्यक्ति को तभी मैनिपुलेट किया जा सकता है जब वह विश्वास करने लगता है। इसीलिए इन मैनिपुलेट करने वाले लोगों की आदत होती है कि वह सबसे पहले विश्वास जितने को कोशिश करते हैं। हर किसी में मैनिपुलेट करने की भावना नहीं होती है, कुछ लोग रिश्तों की अहमियत को समझते हैं तथा जरूरत के समय मदद भी करते हैं और सलाह भी देते हैं। लेकिन चालबाज़ लोगों को पहचानने की बहुत जरूरत होती है ताकि आपके जीवन में सुकून बना रहे।

शुरुआत में मानते हैं सारी बातें

मैनिपुलेट करने वाला व्यक्ति शुरुआत में आपकी लगभग सारी बातें मनाता है, फिर धीरे-धीरे केवल उन बातों को गंभीरता से लेता है जिनमे उसका फायदा होता है या फिर उसे उस काम में रुचि होती है। ऐसे लोग आपकी सारी बातें मान कर आपका विश्वास जितने की कोशिश करते हैं ताकि आपको भविष्य में मैनिपुलेट कर सके और आप उन पर शक भी न करें। मैनिपुलेट करना इतना आसान नहीं है इसीलिए उन्हें विश्वास जितने में समय भी लगता है तथा यह शुरुआत में आपको काफी समय भी देते हैं।

यहां क्लिक कर सुकूनमंत्रा के WhatsApp Channel से जुड़िये।

इमोशनल अत्याचार

जब इन्हें लगता है कि यह इनकी पकड़ आप पर ढीली हो रही है और यह आसानी से आपको उनकी बातों के लिए मैनिपुलेट नहीं कर पा रहे हैं तो यह इमोशनल अत्याचार करना शुरू कर देते हैं तथा आपने एहसानों को गिनाने लगते हैं। यह आपको कई तरह की बातें याद दिलाने की कोशिश करते हैं। जैसे इन्होंने किस-किस समय आपकी मदद की है तथा आपकी कई बातों को माना है।

आपको नीचा दिखाने की कोशिश

मैनिपुलेट करने वाले व्यक्ति हमेशा स्वयं को श्रेष्ठ समझते हैं तथा साथ वाले को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, लोगों को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करते हैं तथा उन्हें कभी भी खुद से ऊंचा या श्रेष्ठ नहीं समझने देते हैं। वे आपके मन में यह भ्रम भर देते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते हैं और आप उनसे कम योग्य हैं। जिस कारण आपके आत्मविश्वास में भारी कमी हो जाती है।

आपकी पसंद को हमेशा नकारना

मैनिपुलेट करने वाले लोग समय के साथ बदलते हुए नज़र आते हैं यह दोस्ती के प्रारम्भ में आपकी पसंद को स्वीकारते रहते हैं पर आगे चल कर यह आपकी पसंद को पूरी तरह से नकार देते हैं, तथा आपको शर्मिंदगी महसूस करवाने का काम करते हैं। आपके Dreams और Goals के प्रति आपके मन में नकारात्मकता का भाव पैदा करते हैं और आपको कभी भी अपने सपनों के अनुसार कार्य नहीं करने देते हैं। आपको मैनिपुलेट करते रहते हैं और आपको लक्ष्यों से भटका देते हैं।

मैनिपुलेट करने वाले लोगों से कैसे निपटें?

न कहना सीखें

अगर आप ऐसे लोगों को न कहना सिख जाएं, तो वे कभी भी आपको मैनिपुलेट करने में सफल नहीं हो पाएंगे। यदि आप आसानी से ना नहीं कह पाते हैं तो अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं तथा अपनी इच्छा के अनुसार कार्य करें वरना आप मैनिपुलेट होते रहेंगे और ऐसे लोग आपका फायदा उठाते रहेंगे।

दूरी है जरुरी

मैनिपुलेट करने वाले लोगों से दूरी बनाने की कोशिश करें। अगर वे आपको मैनिपुलेट करने की कोशिश करें तो इन्हें अपने मन की बात बताएं, अपनी इच्छा बताएं, आप उनकी मर्जी या विचारों के बारे में क्या सोचते हैं बताएँ। परन्तु यदि वे नहीं मानें तो ज्यादा बहस करने की जगह उस स्थान को छोड़ दें। उनसे दुरी बनाएं। यदि आप मैनिपुलेट करने वाले से दूरी बनाने में असमर्थ हैं, तो आपको सबसे पहले अन्य लोगों से जुड़ने की जरूरत होगी ताकि आप मैनिपुलेट करने वाले लोगों से बेहतर विकल्प खोज सकें।

माफ़ी मांगने को कहें

ऐसे लोग जो मैनिपुलेट करने की धारणा रखते हैं उन्हें यह कभी पसंद नहीं आएगा कि कोई उन्हें उनकी गलती के लिए माफ़ी मांगने के लिए कहे, क्योकि यह कभी भी अपनी गलती नहीं मानते हैं तथा हमेशा दूसरों को दोष देते हैं। इसीलिए ऐसे लोगों को उनकी गलतियों के बारें में बताएं तथा माफ़ी मांगने के लिए कहें। कभी भी आगे से खुद बिना कारण के माफ़ी न मांगे। क्योंकि मैनिपुलेट करने वाला व्यक्ति हमेशा दूसरों पर दोष डालने की कोशिश करता है।

यह भी पढियें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here