Why people insult you

Why People Insult You: हर कोई यही आशा करता है कि जितनी वैल्यू वे दूसरों को दे रहे हैं उतनी ही उन्हें भी मिले। हाँ ये सच है कि हर एक व्यक्ति सम्मान पाने के योग्य है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें यह लगता है कि सामने वाला उन्हें वैल्यू नहीं दे रहा है या फिर अगर उनके आसपास कोई हँस रहा है तो उन्हीं को देखकर हँस रहा है! ऐसा कई कारणों से हो सकता है! आज हम इसी पर चर्चा करेंगे और कुछ मुख्य कारणों पर प्रकाश डालेंगे।

लोगों को खुश करने में लगे रहते हैं

अगर आप हमेशा लोगों को खुश करने में लगे रहेंगे तो लोग आपकी भावनाओं का कभी सम्मान नहीं करेंगे। अगर आपकी आदत है कि आप लोगों को खुश करने के लिए जितना हो सके उतना प्रयास करते हैं तो वे आपका फायदा जरुर उठाएंगे। अवसरवादी लोग अक्सर ऐसे लोगों की तलाश में होते हैं जो खुद के लक्ष्यों से ज्यादा दुसरे लोगों की मदद करने में समय व्यतीत करते हैं। परन्तु इसका यह अर्थ नहीं है कि आप लोगों की मदद करना और उनकी ख़ुशी के लिए काम करना ही बंद करदें। बस आपको हर समय ऐसा नहीं करना चाहिए, कुछ समय खुद के लिए भी निकालना जरुरी है।

यहां क्लिक कर सुकूनमंत्रा के WhatsApp Channel से जुड़िये।

सीमाओं का अभाव

अगर आप रिश्तों में सीमाओं का निर्धारण नहीं करेंगे तो लोग आपको बिलकुल भी महत्व नहीं देंगे और न ही आपका सम्मान करेंगे। लोगों को लगेगा कि आप वैसे भी हर समय उपलब्ध रहते हैं तथा वह यह भी सोच सकते हैं कि वे आपके लिए आपकी अपनी जरूरतों से ज्यादा जरुरी हैं। यदि आप स्वयं के लिए मूल्यवान नहीं है तो दूसरे लोग भी आपकी कीमत नहीं समझेंगे! साथ ही उनको लगेगा कि आपके साथ दुर्व्यवहार करने में उनका किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। इसीलिए रिश्तों में सीमाएं निर्धारित करना आवश्यक है।

बेइज्जती करने के आदी

बहुत सी बार आप ऐसे लोगों के बीच फंस जाते हैं जिनकी फितरत में ही लोगों की बेइज्जती करना होता है। उनके लिए यह कोई मायने नहीं रखता है कि आपका व्यक्तित्व कैसा है। उन लोगों की प्रवृत्ति ही कुछ ऐसी होती है कि उनके लिए व्यक्ति के विचारों तथा उसके सम्मान का कोई महत्व नहीं होता है। कुछ लोगों की इतनी क्षमता नहीं होती है कि वे लोगों की अच्छाई को देख सकें और उनका सम्मान कर सकें इसीलिए वे केवल बेइज्जती करते रहते हैं और खुद को श्रेष्ठ बताने की कोशिश करते हैं।

स्वयं की वैल्यू को नहीं समझते

अगर आपको लगता है कि लोग आपका सम्मान नहीं करते हैं तो इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि आप अपने आत्मसम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े नहीं होते हैं। यदि कोई आपका अपमान कर रहा है या किसी तरह से आपको निचा दिखाने की कोशिश कर रहा है और आप उसका विरोध नहीं करते, तो ऐसे लोग यह समझते हैं कि आपकी कोई वैल्यू है ही नहीं।

वे हर बार बस आपको निचा दिखाने और बेइज्जत करने का ही काम करेंगे। इसलिए यह जरुरी है कि आप स्वयं के लिए खड़े हों, कोई आपको गलत कह रहा हो या आपके खिलाफ गलत कर रहा हो तो उसका विरोध करें। फिर भी ये लोग आपकी कोई वैल्यू न समझें, तो इनसे दूर रहने में ही आपकी भलाई है।

वे आपको जानते नहीं हैं

यदि कोई व्यक्ति आपको नहीं पहचानता है तो उससे सम्मान की इच्छा रखना व्यर्थ है। समय के साथ और व्यक्तिव की पहचान करने के बाद ही लोग सम्मान करते हैं। जो व्यक्ति आपको जानता है तथा आपके कार्यों से परिचित है उससे सम्मान की अपेक्षा करना ठीक है। पर ऐसा व्यक्ति जो आपको नहीं जानता है वह पहली मुलाक़ात में आपका सम्मान शायद ही करे।

अंतिम शब्द:

जब तक आप स्वयं की वैल्यू नहीं समझेंगे, गलत लोगों से दुरी नहीं बनाएँगे या फिर इस नकारात्मक सोच को अपने दिमाग से नहीं निकाल देंगे कि लोग बस आपका मजाक ही बनाते हैं, तब तक आप सेल्फ ग्रोथ की ओर नहीं बढ़ सकते।

यह भी पढियें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here